UP में महिला के कपड़े पहने शख्स की पिटाई, भतीजी की कर रहा था हिफाजत | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 07:10 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति को महिला के कपड़े पहनकर सड़क पर निकलने के कारण लोगों ने पीट दिया. पिटाई करने वालों को लगा कि वह व्यक्ति चोर है, लेकिन असलियत कुछ और थी. दरअसल, यह शख्स अपनी भतीजी की हिफाजत के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर उसके पीछे-पीछे चल रहा था. उसे शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई लड़का पड़ा है, जिसकी वह रेकी कर रहा था. इलाके में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों ने उसे चोर समझ लिया और पिटाई कर दी. मार खाकर सड़क पर पड़े चाचा को देखकर भतीजी भी रोने लगी. हालांकि, लोगों ने इन आंसुओं को नाटक समझा और भतीजी को भी नहीं बख्शा. अब पुलिस उन लोगों की पहचान कर रही है जिन्होंने इस व्यक्ति पर हाथ उठाया था.