ममता के बयान ने बढ़ा सियासी पारा, दीदी किसको किया टारगेट ? | Hooghly Violence
ABP News Bureau | 04 Apr 2023 07:05 AM (IST)
बंगाल... बिहार और झारखंड में जिस तरह पैटर्न पर हिंसा हो रही है... वो क्या कहता है... ? रामनवमी के बाद से जिस तरह हालात बिगड़े हैं... क्या उसके लिए सियासत जिम्मेदार है...? ये सवाल बार बार पूछे जा रहे हैं... लेकिन इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर एक ऐसा बयान दे दिया... जिसने उनकी पॉलिटिक्स की लाइन-लेंथ क्लीयर कर दी...