Malook Nagar ने बताया- 2024 चुनावों को लेकर क्या है BSP की तैयारी? कैसे देंगे विरोधियों को मात?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Dec 2023 11:46 AM (IST)
बसपा ने शुरू कर दी है 2024 चुनावों को लेकर तैयारी, क्या है बसपा की रणनीति और कैसे अपनी रणनीति से विरोधी राजनीतिक दलों को मात देने की है रणनीति? बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि बसपा ने इसकी तैयारी अभी नहीं कई सालों पहले से ही कर रखी है. हर चुनाव में इसी तर्ज पर काम किया जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में जैसे-जैसे सोशल मीडिया की पकड़ बढ़ी है तो अब बसपा उसे पर भी खासा जोर दे रही है.