Operation Sindoor: PM Modi पर Kharge का तीखा हमला, 'झूठों के सरदार' बताया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jul 2025 03:10 PM (IST)
तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस का OBC सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने मोदी सरकार पर हमला किया। मल्लिकार्जुन खर्गे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'सीजफायर' वाले दावे पर प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कुछ नहीं कहा। मल्लिकार्जुन खर्गे ने बिहार वोटर लिस्ट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम हटाने का काम सिर्फ बिहार में नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान में किया जा रहा है। खर्गे ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि BJP लोगों को जाति और वर्ग के आधार पर बांटने का काम कर रही है। मल्लिकार्जुन खर्गे ने कहा, "मोदी जी ये झूठों के सरदार हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। खर्गे ने नौजवानों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और अपने वोटर्स को मजबूत बनाने का आग्रह किया।