Malegaon Blast Verdict: ये फैसला पीड़ित परिवारों के ऊपर नमक छिड़कने वाली बात है..'-राजनीतिक विश्लेषक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Jul 2025 07:54 PM (IST)
मालेगांव बम धमाके मामले में 17 साल बाद अदालत का फैसला आया है। अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इस फैसले के बाद 'भगवा आतंकवाद' का नैरेटिव एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। बहस के दौरान एक पक्ष ने इस फैसले को पीड़ित परिवारों के लिए 'नमक छिड़कने वाला' बताया। उनका कहना था कि "ये फैसला जो है ना, पीड़ित परिवारों के पीड़ित परिवारों के ऊपर नमक छिड़कने वाला है।" उनका तर्क था कि जांच एजेंसियां इतने लंबे समय तक जांच करती हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता। वहीं, दूसरे पक्ष ने इसे उन लोगों के लिए इंसाफ बताया, जो 17 सालों से मानसिक प्रताड़ना झेल रहे थे और जिन्हें फंसाया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा का टिकट देकर पहले ही क्लीन चिट दे दी थी। इस फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है। पीड़ितों को इंसाफ कब और किस रूप में मिलेगा, यह सवाल बना हुआ है।