Malegaon Blast Verdict: 'भगवा आतंकवाद' पर बड़ा फैसला, सभी आरोपी बरी, कांग्रेस पर BJP का हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Jul 2025 01:30 PM (IST)
मालेगांव बम धमाके मामले में 17 साल बाद सभी सात आरोपी बरी हो गए हैं। NIA कोर्ट ने सबूतों के अभाव में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित, मेजर रिटायर्ड उपाध्याय सहित सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि बम धमाका साबित हुआ, लेकिन यह साबित नहीं हुआ कि बम बाइक पर था या बाइक साध्वी प्रज्ञा की थी। RDX लाने और साजिश रचने के आरोप भी साबित नहीं हुए। इस फैसले के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर 'हिंदू आतंकवाद' और 'भगवा आतंकवाद' का शिगूफा फैलाने का आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने सोनिया गांधी, पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा कि जानबूझकर सही जांच नहीं की गई, इसलिए आरोपी बरी हुए। एक व्यक्ति ने कहा, "आज मेरे परिवार के साथ साथ हम सनातनी हिन्दुओं के समस्त परिवार में एक दिवाली जैसी खुशी है।" यह सवाल उठ रहा है कि 17 साल बाद भी धमाके का असली गुनहगार कौन है।