UP के रामपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टला, नैनी दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की थी साजिश | Breaking news
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Sep 2024 09:11 AM (IST)
ABP News: UP के रामपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टला, नैनी दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की थी साजिश रामपुर में रेल के लोकोपायलेट की सतर्कता से टली बड़ी रेल दुर्घटना, बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलवे लाइन पर रखा गया टेलीकॉम का खंबा, वहां से गुजर रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोकोपायलेट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, लोकोपायलेट की सतर्कता के चलते टला हादसा, देहरादून से काठगोदाम तक चलती है नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस, रेलवे के सेंक्शनल इंजी.राजेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रामपुर के बिलासपुर रुद्रपुर रेलमार्ग का मामला..