MAJOR RAID: अंडे से करोड़पति Tomar Brothers! Raipur में सूदखोरी का सनसनीखेज खुलासा!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 05:25 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के Raipur में अंडे का ठेला लगाने वाले Tomar Brothers, वीरेंद्र और रोहित, करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाने और सूदखोरी के आरोप में पुलिस से फरार हैं; उनके घर से ₹37 लाख कैश, सोना, हथियार और जमीनों के कागजात मिले। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "मोटे ब्याज दर पर इसके द्वारा कर्जा दिया जाता था और इसके विरुद्ध में बहुमूल्य दस्तावेजों को के रूप में रख लिया जाता था।" दूसरी ओर, बिहार के Samastipur में निलंबित ASI Saroj Singh के ठिकाने से STF ने ₹1.4 करोड़ कैश व AK-47 समेत भारी हथियार बरामद किए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।