Howrah में पटाखे फोड़ने के दौरान बड़ा हादसा, आग लगने से हुई 3 बच्चों की मौत | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Nov 2024 09:08 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के हावड़ा से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें पटाखे फोड़ने के दौरान आग लगने से तीन बच्चों की जान चली गई। यह घटना उलुबेरिया में हुई, जहां बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। अचानक, एक चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी। आग ने तेजी से आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। tragically, इस घटना में न केवल बच्चों की जान गई, बल्कि एक घर भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है। यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि पटाखों का उपयोग कितनी सावधानी से करना चाहिए। ऐसे हादसे हमें सुरक्षित रहने के लिए सावधान रहने की आवश्यकता की चेतावनी देते हैं।