Majithia Arrested: Vigilance की रेड के बाद मजीठिया गिरफ़्तार, बोले- 'Kejriwal की बौखलाहट है'
एबीपी न्यूज़ | 25 Jun 2025 04:34 PM (IST)
पंजाब में विजिलेंस टीम ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। अपनी गिरफ्तारी पर मजीठिया ने वीडियो जारी कर कहा, "भगवंत मान दी केजरीवाल दी बौखलाहट मीनू चुपकरौंदी।" वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।