Majid Hussain Speech: 'जब हम पर आएगी तो इंशाअल्लाह गली-गली कम पड़ेगी...AIMIM विधायक का विवादित बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 29 Nov 2025 04:37 PM (IST)
Majid Hussain Speech: 'जब हम पर आएगी तो इंशाअल्लाह गली-गली कम पड़ेगी...AIMIM विधायक का विवादित बयान'जब हम पर आएगी तो इंशाअल्लाह गली-गली कम पड़ेगी...AIMIM विधायक का विवादित बयान महाराष्ट्र के वाशिम में नगर परिषद चुनाव के दौरान (AIMIM) नेता और हैदराबाद के नामपल्ली से विधायक माजिद हुसैन के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. शुक्रवार शाम बागवान पूरा इलाके में आयोजित एक चुनावी सभा में माजिद हुसैन ने मंच से कथित तौर पर धमकी भरे शब्द बोले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.