Maithili Thakur Political Entry: बिहार चुनाव 2025 से पहले Maithili Thakur की राजनीति में चर्चा तेज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 01:02 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लोकप्रिय भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी नेता विनोद तावड़े से मुलाकात की, जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें टिकट दी जा सकती है। मैथिली ठाकुर ने कहा कि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने गांव के क्षेत्र से ही चुनाव लड़ना चाहेंगी। उनका कहना था, "मैं अपने गांव की क्षेत्र में ही जाना चाहूंगी क्योंकि वहाँ से एक अलग जुड़ाव है और वहाँ से शुरुआत मुझे सीखने को भी मिलेगा।" उन्होंने देश के विकास में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की। यह मुलाकातें बिहार के भविष्य और राज्य में चल रही गतिविधियों पर केंद्रित थीं।