Maharashtra: सामना में Sanjay Raut ने BJP पर लगाया आरोप, बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने किया पलटवार
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना (UBT) के मुखपत्र 'सामना' में तंज कसते हुए कहा गया कि 'मोदी-शाह का राज एक दिन जाएगा, लेकिन जाते-जाते वह देश को टुकड़ों में बांटकर जाएंगे. पिछले 10 सालों में भारत में हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग राष्ट्र बन गए हैं. यह माहौल बंटवारे जैसा है. शिवराय के इतिहास को बदलना, हिंदू-मुसलमानों के लिए अलग दुकानों की मांग करना, यह सब एक सोची-समझी साजिश है, जो भारत को हिंदू पाकिस्तान की ओर धकेल रही है.' 'सामना' में लिखा गया, "मोदी युग का अब अंतिम चरण शुरू हो चुका है. मोदी और उनके लोग कभी न कभी जाएंगे, लेकिन जाते-जाते वे इस देश को टुकड़ों में बांटकर जाएंगे, यह साफ दिख रहा है. देश में आज जो सांप्रदायिक और धार्मिक नफरत बढ़ी है वह बंटवारे से पहले भी इसी तरह दिखाई दे रही थी. आज यहां के कुछ हिंदू नेता जिन्ना की भूमिका में आ गए हैं. मुसलमानों की कमियां निकालकर उन्हें भड़काने का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो चौंकाने वाला है."