Maharashtra Politics: 'टाइगर जिंदा है', पार्टी में कोई टूट नहीं!' शिव सेना की एकता पर Arvind Sawant का बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Feb 2025 02:28 PM (IST)
शिवसेना (उद्धव गुट) के लोकसभा नेता अरविंद सावंत ने पार्टी में टूट की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि 'टाइगर जिंदा है' और शिवसेना पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं हो रही है और सभी सांसद एकजुट हैं। सावंत का यह बयान उन खबरों के जवाब में आया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि शिवसेना में फूट पड़ सकती है। उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए यह भी कहा कि जो लोग ऐसे अफवाहें फैला रहे हैं, वे सच्चाई से भटकने की कोशिश कर रहे हैं।