Maharashtra Politics : शाह ने शिंदे से पार्टी के बीजेपी में विलय की बात कही- सामना | Eknath Shinde | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Mar 2025 02:56 PM (IST)
बात महाराष्ट्र की सियासत की जहां भूचाल आने जैसा सीन बन रहा है... शिवसेना उद्धव गुट के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच एक गुप्त बैठक हुई... सामना के मुताबिक 22 फरवरी को सुबह 4 बजे हुई बैठक में एकनाथ शिंदे ने सीएम नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई... इस पर अमित शाह ने कहा कि आपकी पार्टी की विलय बीजेपी पर कर लीजिए... सामना के मुताबिक ये बैठक पुणे के कोरेगांव में वेस्टइन होटल में हुई थी... सामना का कहना है कि बैठक के बाद एकनाथ शिंदे काफी निराश दिख रहे थे...