Maharashtra Politics: फडणवीस-आदित्य ठाकरे की 'सीक्रेट' मुलाकात, गरमाई सियासत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 07:38 AM (IST)
मुंबई के एक होटल में फडणवीस और आदित्य ठाकरे की मुलाकात हुई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली. दोनों नेताओं को मुंबई के एक होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया है. इस मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (UBT) दोनों ही गुटों ने इस मुलाकात से इनकार किया है. उनकी तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से इस मुलाकात को लेकर इंकार किया जा रहा है. इस घटनाक्रम से महाराष्ट्र की राजनीति में चुनाव से पहले किसी बड़ी हलचल की संभावना जताई जा रही है. इस पूरे मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने का इंतजार है, क्योंकि इसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है.