Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray का बड़ा बयान, Raj Thackeray संग गठबंधन पर सस्पेंस!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 09:32 AM (IST)
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray का बड़ा बयान, Raj Thackeray संग गठबंधन पर सस्पेंस! महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले Uddhav Thackeray और Raj Thackeray के एक साथ आने की अटकलें तेज हो गई हैं। Uddhav Thackeray के एक बयान ने इन चर्चाओं को बल दिया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में उनके संभावित गठबंधन की बात हो रही है। इसी बीच, Shinde गुट के नेता Yogesh Kadam ने Raj Thackeray को Mahayuti में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है, जबकि Devendra Fadnavis ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया।