Maharashtra Political Row: राज Thackeray की चुनौती, Uddhav पर Rane का बड़ा वार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 12:46 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में नितेश राणे ने महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने राज ठाकरे द्वारा देवेंद्र फडणवीस को दी गई चुनौती पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि फडणवीस ने जिन दो जीआर को रद्द किया, राज ठाकरे को उनका समर्थन करना चाहिए। नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें पूरे घटनाक्रम का 'असली विलेन' बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में ही मुंबई में उर्दू भवन बनाने की तैयारी हुई थी और मराठी भाषा को खत्म करने की साजिश शुरू हो गई थी। नितेश राणे ने भाषा के नाम पर गुंडागर्दी न होने और सभी को अपनी भाषा बोलने की आजादी होने की बात कही। उन्होंने 'गजवा-ए-हिंद' के तहत हिंदू राष्ट्र को तोड़ने की साजिश के प्रति हिंदुओं को सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "हमको हिंदू बन के हमको सेफ रहना है। इन सब जिहादियों का असली चेहरा पहचानना है और इनके खिलाफ़ लड़ते रहना है और एक साथ रह के ही हिंदू राष्ट्र को बढ़ा करना है।" उन्होंने हिंदुओं को जाति और भाषा के नाम पर बांटने की कोशिशों को समझने और एकजुट रहने पर जोर दिया।