Maharashtra: सांगली में साधुओं की पिटाई मामले में पुलिस की कार्रवाई, Shiv Sena ने लगाया ये आरोप
ABP News Bureau | 14 Sep 2022 01:11 PM (IST)
महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं की पिटाई मामले में जब एबीपी न्यूज ने खबर दिखाई तब सांगली के पुलिस महकमे की नींद खुली है। अब सांगली में साधुओं से मारपीट मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग सांगली के लवंगे गांव के ही हैं जहां साधुओं पर हमला किया गया...एबीपी न्यूज ने खबर दिखाई तो सांगली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करते हुए ये कार्रवाई की है