Maharashtra News:शरद पवार ने बाबा आढाव से की मुलाकात , ईवीएम विरोध को दिया समर्थन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Nov 2024 05:49 PM (IST)
Maharashtra News: शरद पवार ने बाबा आढाव से की मुलाकात , ईवीएम विरोध को दिया समर्थन महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों के बाद महाविकास अघाड़ी की तरफ से EVM को लेकर जा रहे हैं..पुणे में तो सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव इसको लेकर आंदोलन भी कर रहे हैं...शरद पवार उनसे मिलने भी पहुंचे हैं...लेकिन ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर शरद पवार का बड़ा बयान आया है. पवार ने कहा कि चुनाव आयोग इतनी ज्यादा गड़बड़ी करेगा, इस पर हमारा विश्वास नहीं.. लेकिन चुनाव के बाद लग रहे आरोपों में कुछ तथ्य हैं. वोटों की दोबारा गिनती से ज्यादा उम्मीद नहीं.