Maharashtra News: महाराष्ट्र में किसान बेहाल, Chhagan Bhujbal पर घमासान.
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 May 2025 05:51 PM (IST)
महाराष्ट्र में 'औकादी' कही जाने वाली बेमौसम बारिश से 55,000 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है और वे सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी हो रहे हैं, जिसमें Chhagan Bhujbal के मंत्रिमंडल में शामिल होने और INDIA ब्लॉक पर लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रियाएं शामिल हैं. एक वक्ता ने सरकार से सवाल किया, '26 माता बहनों का सिंदूर जिन्होंने मिटाया वो लोग अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए?' और आंतरिक सुरक्षा में विफलता के लिए Home Minister के इस्तीफे की मांग की