Maharashtra News: अनिल परब ने खुद की संभाजी महाराज से तुलना की, संजय शिरसाट ने किया कड़ा विरोध | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Mar 2025 02:58 PM (IST)
महाराष्ट्र में बजट सत्र के दौरान अनिल परब के एक बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है... परब द्वारा खुद की तुलना छत्रपति संभाजी महाराज से किए जाने पर भाजपा मंत्री संजय शिरसाट ने कड़ा एतराज जताया ... शिरसाट ने परब के बयान को संभाजी महाराज का अपमान बताते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश करार दिया... उन्होंने मांग की कि अनिल परब तुरंत माफी मांगें... शिरसाट ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बजाय इस तरह के बेवजह विवाद पैदा किए जा रहे हैं, जो आम जनता के किसी काम के नहीं हैं... इस बयानबाजी से बजट सत्र का माहौल और गरमा गया है, जबकि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है...