Maharashtra News: पालघर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Nov 2024 09:54 AM (IST)
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें काफी तेज़ हैं और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना के बाद, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की वजह से आस-पास के इलाकों में धुआं फैल गया है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। दमकल विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से आग बुझाने में लगे हुए हैं। पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जांच शुरू कर दी गई है कि आग कैसे लगी।