Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम फेस में देरी को लेकर संजय राउत ने महायुति से किए सवाल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Dec 2024 02:10 PM (IST)
महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने को लेकर महाविकास अघाड़ी ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने कार्यवाहक सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ चल रही है। उन्होंने सवाल किया कि यदि सरकार के पास बहुमत है, तो राजभवन जाकर दावा क्यों नहीं किया जाता? राउत ने कहा कि जब बहुमत का दावा किया जाता है, तो सरकार गठन की प्रक्रिया को जल्दी से पूरा किया जाना चाहिए, लेकिन फिलहाल यह प्रक्रिया लटक रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र का उल्लंघन किया जा रहा है और संवैधानिक प्रक्रिया को दरकिनार किया जा रहा है। राउत का यह बयान महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा को और तेज कर सकता है।