Maharashtra New CM News : महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच,बीजेपी फिर चौंकाएगी! | Shinde | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Nov 2024 09:25 AM (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत के बाद भी अभी तक एनडीए की तरफ से राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि महायुति में सीएम पद को लेकर तकरार है और इसी वजह से अभी तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं हुई है. उधर, शुक्रवार (29 नवंबर) को महायुति की बैठक होनी थी, लेकिन कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गृह जिले सतारा चले गए. इसके बाद से विपक्षी नेता उनकी नाराजगी दावा कर रहे हैं, हालांकि एकनाथ शिंदे और शिवसेना नेताओं ने नाराजगी के दावों को खारिज किया है.