Maharashtra New CM: क्लियर हो गई महाराष्ट्र की पिक्चर, देवेंद्र फडणवीस ही होंगे अगले सीएम | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Dec 2024 10:00 AM (IST)
महाराष्ट्र पर abp न्यूज़ की Exclusive खबर....देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के CM बनेंगे एकनाथ शिंदे, अजित पवार डिप्टी CM होंगे...आज मुंबई पहुंच रहे हैं BJP के पर्यवेक्षक मुंबई में कल BJP विधायक दल की बैठक होगी...इस बैठक में BJP विधायक दल का नेता चुना जाएगा...और उसमें सबसे आगे..सबसे मजबूत दावेदार हैं देवेंद्र फडणवीस...जिनका का घर महाराष्ट्र की सियासत का सबसे बड़ा पावर सेंटर बनता जा रहा है...बीते दिन एक के बाद एक 22 नेताओं से फडणवीस से जाकर मुलाकात की...और इस मेल मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि कल यानी 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की जो बैठक होनी है, उसमें फडणवीस को ही नेता चुना जाएगा