MLA Cash Video: 'पन्नास खोके' का सच आया सामने, Shinde गुट में घमासान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 05:10 PM (IST)
महाराष्ट्र में एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस वीडियो में एकनाथ शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट के बेडरूम में कैश से भरा एक बड़ा बैग दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इनकम टैक्स नोटिस के बाद सामने आया है. इस मामले को लेकर 'पन्नास खोके' के आरोपों पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस मामले में जांच शुरू करने का संकेत दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि "पन्ना खोखे वाले लोग किस तरीके से किस हद तक गिर सकते हैं कि एक तरफ बेड पे बैठे हैं दूसरी तरफ कॅश का इतना बड़ा बैग वैग इनके सामने रखा हुआ है।" उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार उजागर होना महत्वपूर्ण है, कौन उजागर कर रहा है यह गौण है. रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि यह बीजेपी द्वारा अपने ही गठबंधन के साथियों को निशाना बनाने का मामला है, ताकि एकनाथ शिंदे की ताकत कम की जा सके. संजय राउत ने भी यह वीडियो साझा किया है. वहीं, शिंदे गुट के मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि यह वीडियो तीन साल पुराना है. इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में भ्रष्टाचार और आंतरिक कलह के आरोपों को फिर से केंद्र में ला दिया है. असली शिवसेना के खिताब को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ाई जारी है.