Maharashtra: ठाणे के अंबरनाथ में फार्मा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Nov 2024 09:27 AM (IST)
ठाणे के अंबरनाथ इलाके में स्थित एक फार्मा फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखी कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। आग बुझाने के दौरान धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग के कारण भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, और जांच जारी है। पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई है, और आसपास के इलाकों में लोग दहशत में हैं।