Maharashtra Language Row: 20 साल बाद आज एक मंच पर होंगे ठाकरे ब्रदर्स | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 08:02 AM (IST)
महाराष्ट्र में 20 साल बाद ठाकरे बंधुओं, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे, का मुंबई के वर्ली में एक मंच पर आना एक बड़ी खबर है. दोनों नेता मराठी अस्मिता का झंडा बुलंद करने के लिए एक साथ आए हैं. दरअसल, महाराष्ट्र में एक बार फिर हिंदी बनाम मराठी की जंग छिड़ गई है. मुंबई से सटे मीरा रोड में जोधपुर स्वीट्स के मालिक बाबूलाल चौधरी को राज ठाकरे की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने इसलिए घेरा और पीटा क्योंकि उन्हें मराठी नहीं आती थी. इस घटना के बाद सात लोगों पर FIR दर्ज की गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. व्यापारी संघ ने बंद भी बुलाया था. वहीं, ठाणे में मोबाइल रिचार्ज को लेकर एक दुकानदार को हिंदी भाषी होने के कारण पीटा गया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे के पूर्व सांसद राजन बिचारे ने दुकानदार से कान पकड़कर माफी मंगवाई. इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज है. मंत्री नितेश राणे ने कहा, "कोई भी जो हिंदुओं को हाथ उठाएगा तो हमारी सरकार को सहन करने वाली है। नहीं की हम जो मंत्री बने हैं, हमारी जो सरकार आयी है वो हिंदू समाज के वजह से ही आयी है।" राज ठाकरे की पार्टी ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "आई थिंक नितेश राणे शुड अंडरस्टैंड वॅन थिंग दट वी अरे हिंदू, बट वी अरे नॉट हिंदी।" यह विवाद अब हिंदू-मुसलमान का रंग भी ले रहा है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में तनाव बढ़ गया है.