Hindi-Marathi row: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा भाषा विवाद, अब छात्र के साथ की मारपीट |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 10:50 AM (IST)
महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद लगातार जारी है. अब राज ठाकरे की पार्टी के नेता संदीप देशपांडे ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह एक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं जिस पर लिखा है 'समुद्र में डुबे डुबे कर मारेंगे'. यह बयान राज ठाकरे ने अपनी एक सभा के दौरान दिया था. इस बयान का संबंध बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान और राज ठाकरे के पलटवार से है. इस बीच नवी मुंबई से एक मामला सामने आया है. वाशी के एक कॉलेज के बाहर मराठी बोल रहे छात्र सूरज पवार की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. फैजान नाइक नाम के छात्र ने सूरज पवार को मराठी में बात करने से रोका, जिसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया. इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. भाषा जो संवाद का जरिया होती है, वह अब लोगों के बीच संघर्ष की वजह बनती जा रही है.