Hindi row: महाराष्ट्र में भाषा विवाद में Hindu-Muslim एंट्री, Nitish Rane ने Javed Akhtar, Aamir Khan पर साधा निशाना
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 11:30 AM (IST)
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर चल रहा विवाद अब एक नया मोड़ ले चुका है। इस मामले में अब हिंदू-मुस्लिम का पहलू जुड़ गया है। एक बयान में कहा गया है कि "ये गोल्ड टोपी दाढ़ी वाले मराठी बोलते हैं क्या? जावेद अख्तर आमिर खान मराठी बोलते हैं क्या?" इस बयान में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जावेद अख्तर और आमिर खान जैसे मुस्लिम सेलेब्रिटीज का नाम लिया गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि "हिंदुओं पर कोई हाथ उठाएगा तो फिर कार्रवाई करेंगे।" इसके अलावा, यह भी कहा गया कि "ये गरीब हिंदू को क्यों मारने की हिम्मत कर रहे हो? ये सरकार हिंदू ने बैठाई है। हिंदुत्व विचार की सरकार है। इसलिए इस तरह की कोई भी अगर कोई हिम्मत करेगा? तो हमारी सरकार भी तीसरी आंख खोलेगी।" यह घटनाक्रम कल 5 जुलाई को मराठी के सम्मान में होने वाली विजय रैली से ठीक पहले सामने आया है, जिसे ठाकरे ब्रदर्स निकालने की तैयारी में हैं। भाषा के सम्मान की यह लड़ाई अब धर्म के विवाद में बदलती दिख रही है।