Hindi row: Maharashtra में CM Fadnavis का बड़ा दांव, क्या टलेगा Thackeray भाइयों का मिलन?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 07:50 AM (IST)
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर सियासी संग्राम चरम पर है और आज से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहली से पांचवीं क्लास तक के मराठी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को अनिवार्य करने वाले आदेश को रद्द कर दिया है. इस फैसले से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 5 जुलाई को एक साथ मोर्चा निकालने की तैयारी में थे, जिस पर एक नेता ने आरोप लगाया कि यह जबरन थोपने का काम था और अब खुद ही विरोध किया जा रहा है.