Maharashtra Hindi Row: फडणवीस का 'दांव', क्या टली Thackeray Brothers की जुगलबंदी?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 10:14 PM (IST)
महाराष्ट्र में पहली से पांचवीं कक्षा तक मराठी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने का आदेश रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह फैसला लिया, जिसके बाद डॉ. नरेंद्र जाधव की अगुवाई में तीन भाषा नीति पर विचार के लिए एक समिति बनाने का भी ऐलान किया गया है. इस आदेश के विरोध में उद्धव और राज ठाकरे 5 जुलाई को एक साथ मोर्चा निकालने वाले थे, लेकिन अब यह कार्यक्रम टल गया है; इस पर एक विधायक ने कहा कि, "ये जबरन लादने का काम उद्धव ठाकरे ने किया। अब नौटंकी देखो, खुद लाद रहे और आज खुद मराठी वराठी करके चिल्ला रहे हैं।"