Maharashtra Floods: Kolhapur में 'बाढ़' का कहर, लोग नहीं छोड़ रहे घर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Aug 2025 12:30 PM (IST)
पश्चिमी महाराष्ट्र में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश हो रही है. कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिलों में इसका जबरदस्त असर दिख रहा है. कोल्हापुर जिले में सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले की सभी नदियाँ खतरे के निशान के पास पहुँच गई हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी के कारण कई अहम सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है. पंचगंगा नदी डेंजर लेवल तक पहुँच चुकी है. जिला प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना दी है. अम्बेवाड़ी और चिखली जैसे गाँवों में पानी घरों तक पहुँच चुका है, लेकिन लोग अभी भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. नागरिकों का कहना है कि "यहाँ के हमारे घर में चोरी होती है इसीलिए हम यहाँ से शिफ्ट नहीं होते." जिला प्रशासन के सामने इन लोगों को सुरक्षित निकालना और उनके घरों को सही सलामत रखना एक बड़ी चुनौती है.