Maharashtra Floods: सोलापुर में पुल बहा, MP Nimbalkar ने की मदद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 10:38 AM (IST)
महाराष्ट्र के सोलापुर में चांदनी नदी पर बना पुल तेज बारिश के कारण बह गया, जिससे कई लोग फंस गए जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उस्मानाबाद (धाराशिव) में सांसद ओमराजे निंबालकर ने बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भीषण आग से पांच घर जलकर खाक हो गए. मुरादाबाद में 'आई लव मोहम्मद' के नारे के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया, जबकि सरकार ने ऐसे जुलूसों पर रोक लगाई है. गोंडा में चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों की पिटाई की. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 'आई लव मोहम्मद' जुलूस में बवाल के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, अवैध कनेक्शन काटे और FIR दर्ज की. बिहार के नवादा में एक युवक को लड़की के बुलाने पर गांववालों ने बांधकर पीटा. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी, अंडमान निकोबार का बैरन द्वीप, 20 सितंबर को फिर सक्रिय हो गया और लावा निकल रहा है. हैदराबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने. अमेठी में मैरिज लॉन में आग लगी. गाजियाबाद में 7 साल की बच्ची से गलत हरकत करने वाले युवक को लोगों ने पीटा और पुलिस के हवाले किया. छिंदवाड़ा में एक ट्रेनी डॉक्टर ने नाबालिग युवकों को "अच्छा अच्छा है तुम दोनों माफिया बनो" की सलाह दी. अमरोहा में केमिकल फैक्टरी से जहरीली गैस लीक होने से दहशत फैल गई.