Maharashtra Hindi Language Policy U-turn: Fadnavis सरकार का फैसला वापस, Uddhav ने बताया Marathi मानुष की जीत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 12:50 PM (IST)
महाराष्ट्र में फडनवीस सरकार ने हिंदी भाषा की अनिवार्यता को लेकर अपना फैसला वापस ले लिया है. राज्य सरकार ने त्रिभाषा नीति लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'सरकार को मराठी मानुष के आगे घुटने टेकने पड़े' और 5 जुलाई को होने वाला विरोध मार्च रद्द कर विजय जुलूस निकालने का ऐलान किया.