Maharashtra Election Date Announcement: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर के आएंगे नतीजे |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Oct 2024 04:41 PM (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं और 26 नवंबर से पहले विधानसभा का गठन होना जरूरी है. मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को वोट देंगे, जिसके कारण एनडीए को तीसरी बार जीत मिली है और साथ ही हमने हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव देखे हैं. लोगों ने अच्छे काम और विकास और भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लोगों को दी गई योजनाओं के लिए वोट दिया है. इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे."