Maharashtra Election 2024 Voting : विधानसभा चुनाव में वोट डालने आईं शाइना एनसी का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Nov 2024 09:07 AM (IST)
ABP News TV | वादों के दौर...रैलियों के रेले के बाद...अब बारी है जनता जनार्दन के जनादेश की...आज एक ओर जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर वोटिंग है...झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान है...तो यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है...जीत के लिए हर पार्टी ने...हर नेता ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी थी...और अब सब की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि अब बारी है उस जनता की....जिसके लिए वादे किए गए...बड़े-बड़े दावे किए गए...और आज वो जनता बता देगी कि उसे किसके वादों और दावों पर भरोसा है, एबीपी न्यूज पर आपको हम वोटिंग की पल पल की रिपोर्ट दिखाएंगे.........