Maharashtra Election 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे नारा बेहद वाहियाद'- सीएम योगी के नारे पर नवाब मालिक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Nov 2024 04:16 PM (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगी हुई है। इस बीच, 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर महाराष्ट्र के मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया सामने आई है। कई मुस्लिम नेताओं और समाज के नेताओं ने इस नारे को और सांप्रदायिक बताया, जिसे चुनावी माहौल में बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह के नारे समाज में मतभेद और तनाव पैदा करते हैं, जो चुनावी राजनीति के लिए हानिकारक हो सकते हैं। मुस्लिम समाज ने इसे राजनीति से हटकर एक ऐसी अपील माना, जिसे समाज की एकता और भाईचारे के खिलाफ माना जा रहा है। इस बयानबाजी के बीच, सभी दलों से यह अपील की गई है कि वे इस मुद्दे पर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखें।