Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कुछ ही देर में बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 11:52 AM (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। पार्टी का संकल्प पत्र आगामी चुनाव में जनता से किए गए वादों को समाहित करेगा, जिसमें लगभग 15 प्रमुख वादे किए जा सकते हैं। इनमें राज्य के किसानों की समस्याओं का समाधान, बुनियादी ढांचे में सुधार, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, और महिलाओं की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हो सकते हैं। बीजेपी अपने घोषणापत्र को महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक ठोस रोडमैप के रूप में पेश करेगी। पार्टी का लक्ष्य है कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में सुधार किया जाए। अमित शाह इस घोषणापत्र के जरिए बीजेपी की सरकार बनने पर इन मुद्दों पर फोकस करने का भरोसा दिलाएंगे।