Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में आज बड़ी बैठक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Oct 2024 11:40 AM (IST)
महाराष्ट्र में 2024 विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर आज दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बैठक का उद्देश्य चुनावी रणनीति तय करना और सीटों का बंटवारा करना है, ताकि गठबंधन के भीतर एकजुटता बनाए रखी जा सके। सभी दलों को अपने-अपने मतदाता आधार को ध्यान में रखते हुए सीटों का वितरण करना होगा। यह बैठक चुनावी तैयारियों के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह सुनिश्चित करेगी कि सभी दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरें। सभी नेताओं की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं।