महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार में विभागों के बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। गठबंधन के भीतर विभागों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो चुका है और 24 घंटे में विभाग आवंटन पर अंतिम मुहर लग सकती है। शिवसेना (शिंदे) ने मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों के विभागों की सूची सौंप दी है, जबकि एनसीपी (अजित पवार) की तरफ से आज विभागों की सूची दी जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद, मुख्यमंत्री अगले दो दिन में विभाग आवंटन की लिस्ट राज्यपाल को सौंपेंगे। यह विभागों का बंटवारा सरकार के कामकाजी माहौल को सुचारु बनाने में मदद करेगा और राज्य के विकास को गति देगा।
Maharashtra Cabinet: फडणवीस सरकार में विभागों के बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Dec 2024 11:38 AM (IST)