Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में बंट गए विभाग, जानिए अजित पवार-शिंदे को क्या मिला?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Dec 2024 10:30 AM (IST)
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विभागों का बंटवारा कर दिया.....मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग अपने पास रखे हैं....सीएम फडणवीस ने, गृह, ऊर्जा, कानून और न्याय,सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग अपने पास रखा हैं ..जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना राज्य उत्पादन शुल्क विभाग दिया गया है ...दूसरे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास आवास,PWD विभाग के साथ सार्वजनिक उद्यम विभाग दिया गया है ...महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग का जिम्मा मिला है..जबकि धनंजय मुंडे को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग और पंकजा मुंडे को पर्यावरण और पशुपालन विभागमिला है.....