Maharashtra Breaking: प्रभारी मंत्री पद को लेकर महायुति में नाराजगी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jan 2025 10:09 AM (IST)
ABP News TV के मुताबिक, महाराष्ट्र की सियासत में एक बड़ी हलचल मची हुई है। प्रभारी मंत्री पद को लेकर महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी) में नाराजगी देखी जा रही है। रायगढ़ जिले में एनसीपी के नेता को प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि नासिक जिले में बीजेपी के नेता को यह पद दिया गया है। इस फैसले पर शिवसेना की कड़ी नाराजगी सामने आई है, जिससे सरकार के अंदर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिवसेना ने अपनी आपत्ति जताते हुए इस पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद सरकार ने इस मामले पर स्टे (रोक) लगा दिया है। अब यह मामला सुलझाने के लिए पार्टी नेताओं के बीच संवाद और समन्वय की आवश्यकता महसूस की जा रही है।