Maharashtra Assembly Elections : वोट डालने के लिए पहुंचे Zoya Akhtar और Farhan Akhtar | Mumbai
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Nov 2024 09:32 AM (IST)
वोट डालने के लिए पहुंचे Zoya Akhtar और Farhan Akhtar महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर वोटिंग है...झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान है...तो यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचु नाव हो रहा है...जीत के लिए हर पार्टी ने...हर नेता ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी थी...और अब सब की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि अब बारी है उस जनता की....जिसके लिए वादे किए गए...बड़े-बड़े दावे किए गए...और आज वो जनता बता देगी कि उसे किसके वादों और दावों पर भरोसा है, एबीपी न्यूज पर आपको हम वोटिंग की पल पल की रिपोर्ट दिखा एंगे,