Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार धीमी, अबतक सिर्फ 6.61 % मतदान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Nov 2024 10:31 AM (IST)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए आज मतदान, झारखंड में दूसरे दौर की वोटिंगआज महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे...तो झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा, तो यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग होगी...और जीत के लिए हर पार्टी ने...हर नेता ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी थी...और अब सब की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि वादों के दौर...रैलियों के रेले के बाद...अब बारी है उस जनता की....जिसके लिए वादे किए गए...जिसके सामने दावे किए गए...और आज वो जनता बता देगी कि उसे किसके वादों और दावों पर भरोसा है