Maharashtra Assembly Clash: MLA समर्थकों की झड़प, Vidhan Bhavan में हंगामा, सियासत गर्म!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 01:10 PM (IST)
महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों गहमागहमी का माहौल है. महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी शरद गुट के विधायक जितेंद्र आवा और बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच जोरदार झड़प हुई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. घटना के बाद आज महाराष्ट्र विधान भवन में किसी भी बाहरी कार्यकर्ता और नेताओं के पीए के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके विरोध में एनसीपी अजीत गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने विधान भवन के गेट पर बैठकर आंदोलन शुरू कर दिया है. अमोल मिटकरी ने कहा कि उनका पीए उनका केयरटेकर भी है और दवा लेने या डॉक्यूमेंटेशन के काम में वही साथ रहता है. इस पूरे मामले पर विधानसभा स्पीकर दोपहर 1:30 बजे सदन में बात करेंगे. विपक्ष के नेता राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और मामले में दखल की मांग करेंगे. राज ठाकरे ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कल को अगर यहाँ पर हत्या भी हो जाए तो अब इस पर आश्चर्य नहीं होगा." रोहित पवार जैसे नेताओं ने आरोप लगाया है कि बिना पास और बिना इजाजत के जिन पर मकोका जैसे केस हैं, ऐसे व्यक्ति विधान भवन में घूम रहे हैं. गोपीचंद पडलकर ने इस घटना पर माफी मांगी है, लेकिन विपक्ष इस पर कठोर कार्रवाई और निलंबन की मांग कर रहा है.