Maharashtra: ठाणे में फार्मा फैक्ट्री में लगी ऐसी भंयकर आग, बुझाते वक्त होने लगे धमाके! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Nov 2024 10:03 AM (IST)
ठाणे के अंबरनाथ में फार्मा फैक्ट्री में भीषण आग..फार्मा फैक्ट्री और कई गाड़ियां जलकर खाक..आग बुझाते वक्त धमाकों की आवाज भी आई..आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चली..महाराष्ट्र में नई सरकार की शपथ कोई ज़रूरी नहीं है कि 26 तारीख तक हो। नई सरकार 30 नवंबर तक भी बन सकती है। ...राज्यपाल के लिये 26 तारीख की ही कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक़ वो कानूनविदों से राय ले चुके हैं। ..पहले भी मिसालें रही हैं कि विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के 11 दिन बाद भी सरकार का गठन हुआ है। ...यानी महायुति की तीनों पार्टियों के पास कैबिनेट तय करने का भरपूर वक्त है। शिवसेना शिंदे के विधायक तब तक ताज होटल में रहेंगे। ...लेकिन बड़ा सवाल कैबिनेट का नहीं CM का है कि वो कौन होगा ?