Mahakumbh Traffic: माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालु, जाम से हाल हुआ बेहाल | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Feb 2025 06:48 PM (IST)
प्रयागराज का महाकुंभ..सदी का ही नहीं...बल्कि महाकुंभ के इतिहास के सबसे बड़े जाम का सामना कर रहा है...आस्था का स्नान करने की आस लिए प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि यहां उन्हें 20-20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा..कहीं-कहीं पर तो 35 किलोमीटर लम्बा जाम भी लोगों की मुसीबत का कारण बना हुआ है। देश के कोने-कोने से यहां आने वाले श्रद्धालु..मानों चारों ओर से घिरे हुए हों..हालांकि प्रशासन भी हर संभव कोशिश कर रहा है कि लोगों को जाम से निजात दिलाएं..साथ ही हर श्रद्दालु आस्था की डुबकी लगा सके..सवाल ये भी है कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है..और उम्मीद है कि इस दिन श्रद्धालुओं का हुजूम और उमड़ सकता है.. तो श्रद्धालु..कृपया ध्यान दें..और इन तस्वीरों को देख कर ही महाकुंभ आने का प्लान करें