Mahakumbh News: 'जैसा मोबाइल पर भीड़ देखा वैसा कुछ नहीं है' श्रद्धालु | Prayagraj Sangam
इस विशाल धार्मिक आयोजन की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, इसके लिए मेला प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े इंतजाम किए हैं... माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने 11 फरवरी से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो... अस्पतालों और एंबुलेंस को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है... राज्य सरकार की ओर से एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश को स्नान संपन्न होने तक प्रयागराज में रहने के निर्देश दिए गए हैं...
साथ ही, सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि माघी पूर्णिमा स्नान का आयोजन उसी प्रकार से किया जाए जैसे बसंत पंचमी का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया था... श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था के तहत प्रयागराज में 36 स्थानों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है, ताकि यातायात में कोई दिक्कत न हो...
लोगों की आमदरफ्त के लिए 36 जगहों पर पार्किंग का इस्तेमाल किया गया है. जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या के रूट पर अलग-अलग जगहों पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है.